ऋषिकेश : कैलाश आश्रम में लगा निशुल्क होमियोपैथी शिविर दिव्यांग बच्चों के लिए, 183 मरीज हुए लाभान्वित

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) कैलाश आश्रम परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रसिद्ध प्रिडिक्टिव होम्योपैथी मुंबई के माध्यम से और कैलाश आश्रम ऋषिकेश के सहयोग से एवं एडीएम पिथौरागढ़ डॉ. एसके बरनवाल के निर्देशन में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण शिविर में सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मूक-बधिर, डाउन सिंड्रोम आदि मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम रोगियों का इलाज किया गया।
रविवार को आयोजित हुए इस शिविर में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के विभिन्न हिस्सों से 20 साल से कम उम्र के 183 मरीज आए। प्रिडिक्टिव टीम की टीम द्वारा प्रभावी तरीके से मरीजों का इलाज किया गया। देहरादून से आए डॉ. प्रणव ममगाईं ने कहा, आज के समाज में देखा जाए तो पूरे विश्व में सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मूक-बधिर और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इन जन्मजात बीमारियों को किसी भी विधि से ठीक करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए होम्योपैथी इन बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है। यह इलाज में एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। जिन मरीजों को पहले 1 अप्रैल 2023 को भर्ती किया गया था, उनका फॉलोअप संतोषजनक रहा। शिविर में सभी डॉक्टरों ने कहा कि होम्योपैथी उपचार से ठीक होने के बाद कई मामलों में मरीजों के व्यवहार में आश्चर्यजनक सकारात्मक विकास हुआ। डॉक्टर प्रणव ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया, मरीजों को अगले छह माह तक दवा दी गयी. बीच में किसी भी परिस्थिति में मरीज के परिवार के सदस्य डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं, जिनके संपर्क नंबर मरीजों को दिए गए हैं। भविष्य में कोशिश रहेगी प्रत्येक तीन महीने में ऐसे कैंप आयोजित कर पाएं. प्रत्येक छह माह की अवधि में इन बच्चों के लिए ऐसे शिविर आयोजित किये जायेंगे। ताकि इन बच्चों को उचित इलाज मिल सके और इस प्रकार के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। अगला शिविर 7 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाला है। अधिकांश डॉक्टर मुंबई, वाराणसी, मुरादाबाद, देहरादून, ऋषिकेश आदि से आए थे।
शिविर में डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. बीएस चौहान, डॉ. आरजे पाल, डॉ. धन्नजय, डॉ. रामलखन सिंह,डॉ. बेचन यादव, डा. गौरी शंकर, डा. जीतेन्द्र यादव, डा. अश्वनी जयसवाल,डा. राजेंद्र, डॉ. दीपसिखा, डॉ. अनिल, डॉ. सतीश पिंगल, डॉ. सचिन राजपूत, डॉ. मेघा गुप्ता, डॉ. वंदना अंथवाल जगूड़ी, डॉ. अल्पना ममगाईं, डॉ. सना मंसूरी, डॉ. हिमानी गुप्ता, डॉ. गौरव दुबे , डॉ. प्रणाम ममगाईं, आकाश, सुरेश पैन्यूली, सुमित शर्मा और सरकार के 28 मेडिकल छात्र। शिविर में केजीके होम्योपैथिक कॉलेज मुरादाबाद के छात्र मौजूद रहे।