यूपी : सुल्तानपुर जिले में अंकुरण रसोई द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया गया निशुल्क भोजन वितरण

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अंकुरण की महिला विंग टीम का रहा विशेष योगदान
  • लंबे समय से दे रहा है  “अंकुरण” समाज में प्रभावी सेवा

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण फाउंडेशन द्वारा निरंतर होने वाले भोजन वितरण कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार क़ी देर शाम मेडिकल कालेज प्रांगण में अंकुरण व रोटी खाओ रोटी खिलाओ संस्था के सहयोग से करीब 300 लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया।

ALSO READ:  UP: CO चंदौसी अनुज कुमार चौधरी ASP पद पर पदोन्नत

आज के भोजन वितरण का कार्यक्रम मनीष श्रीवास्तव के सहयोग से संपन्न हुआ,भोजन वितरण के कार्यक्रम में अंकुरण की महिला विंग टीम का विशेष योगदान रहा,भोजन वितरण के पश्चात अंकुरण के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद आरिफ खान का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,  नमिता श्रीवास्तव, निमिषा श्रीवास्तव, नमिता श्रीवास्तव,जितेंद्र श्रीवास्तव, मो. आरिफ खान,बजरंग विक्रम सिंह,मनीष राज,मनमोहित सिंह,अनुराग श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह,दीपक जायसवाल, दीपांकुश चित्रांश,दीपांशु जायसवाल,शानवी,वानी समेत संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English