सहारनपुर : मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 4 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर
मैजिक व बाइक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत
सहारनपुर : मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र में हथनी कुंड मार्ग पर मैजिक व बाइक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं मिर्जापुर व बेहट कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया तथा मृतकों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक एक मैजिक कार से कुछ मजदूरों को बेहट क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा नानौली से हिमाचल लेकर जा रही थी। जैसे ही मैजिक कार हथनी कुंड मार्ग पर मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर व ढांबा के बीच पहूंची तो सामने से आ रही एक बाइक से आमने -सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन व्यक्ति व एक कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दीपक पुत्र नरसिंह निवासी देहरादून, मुकेश पुत्र पूरण, नितक पुत्र बाबू राम, सतीश पुत्र जनक, लोकेश पुत्र मेघराज, पप्पन पुत्र जनक शामिल हैं।
समाचार लिखे जाने तक दो मृतकों शामिर छज्जूपुरा व अमित के नाम का पता लग पाया था। बाकी की पहचान कराई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चन्द्र एवं मिर्जापुर तथा बेहट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं ओर मृतकों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।