पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग 4 जवानों की जिंदगी गयी

पंजाब। पंजाब में बठिंडा से एक बड़ी खबर आ रही है ।भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 4:30 अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 4 जवानों की मौत बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एडीजी का कहना है कि यह घटना आतंकी घटना नहीं है। कुछ दिन पहले राइफल गार्डरूम से एक राइफल गुम हुई थी, पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी सेना की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सेना, गुप्तचर एजेंसियां, स्थानी पुलिस सभी मौके पर है। जांच जारी।