कुशीनगर : टॉफी खिलाकर 4 मासूमों की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलाशा, आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर : टॉफी खाने से 4 मासूमों की हुई मौत का हुआ खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते जहरीला पदार्थ खिलाकर मासूमों को उतारा था मौत के घाट, घटना के दिन ही तीनों अभियुक्तों की हुई थी गिरफ्तारी, पुलिस ने जाँच के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल, घटना में शामिल प्रेम प्रसाद का अमानवीय व्यवहार आया सामने, पूर्व में गाँव में हुई 4 मौतों के मामले में भी है आरोपी, 15 बकरियों को जहर देकर मारने का भी आरोप, साँप, बिच्छु सहित अन्य कई जहरीले जानवरों को काट कर खाता है प्रेम, प्रेम की एक पत्नी की संदिग्ध मौत और दूसरी पत्नी को छोड़ कर भागने के मामले पर भी पुलिस कर रही है जांच, कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर अंतर्गत सिसई के लठऊर टोला में हुई थी घटना.
ऐसे खिलाया था जहर :
मृतक मासूम बच्चों के पड़ोस में रहने वाले प्रेम प्रसाद, बाला और चबास ने टॉफी में खतरनाक जहर मिलाकर घर के बाहर फेंक दिया था. सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों छह साल की संजना, तीन वर्ष की स्वीटी, दो साल के मासूम समर और पांच साल के आरुष ने टॉफी खा लिया था. जिससे चारों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई थी. एक साथ चार मासूम बच्चों की मौत से सनसनी फैल गई थी. घटना के बाद जांच में टॉफी में खतरनाक जहर मिलने की पुष्टि हुई थी. मृतक मासूम के परिजनों की नामजद तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो कई मामले सामने आए.