वैष्णो देवी माता दर्शन के लिए फर्जी हेलीकाप्टर टिकट बेच रहे थे, चार गिरफ्तार
जम्मू : लोग अपराध करने में कितना गिर जाते हैं यह देखने को मिला जम्मू में. माता वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर नकली हेलीकाप्टर टिकट बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह काम हो रहा था फर्जी वेबसाइट के जरिये. पुलिस सूत्रों के अनुसार जम्मू पुलिस के साथ राजस्थान पुलिस का सहयोग लिया गया इसमें. जम्मू साइबर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की सहायता से फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह एक संगठित गिरोह बताया जा रहा है और गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिए माता वैष्णो देवी तीर्थ के तीर्थयात्रियों को आने-जाने के लिए फर्जी ऑनलाइन टिकट की पेशकश कर रहा था. उन्होंने बताया कि सरगना समेत गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.