ऋषिकेश : पतंजलि योगपीठ का स्थापना दिवस मनाया गया गुमानीवाला में

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को यानी  5 जनवरी पतंजलि योगपीठ की स्थापना दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति ऋषिकेश के द्वारा जिला प्रभारी सुनीता खंडूरी के नेतृत्व में स्थापना दिवस का कार्यक्रम  सामुदायिक केंद्र  गुमानीवाला में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल  उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला आयोग की अध्यक्षा  कुसुम कंडवाल  उपस्थित रही।
इस अवसर पर  विधायक  प्रेमचंद अग्रवाल ने  वहां पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि  स्वामी रामदेव बिना किसी जातीय भेदभाव के योग को  जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है  और आचार्य बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद को पूरे विश्व में प्रतिष्ठा दिलाई है । आज हर घर में आयुर्वेदिक औषधियां का  इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार प्रतिदिन योग करते हैं और पतंजलि योगपीठ की औषधि ही अपनाते हैं जिस कारण हमारा स्वास्थ्य व सेहत दोनों ही दुरुस्त रहते हैं।   इसके साथ ही महिला आयोग की अध्यक्षा अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओं को सदैव स्वयं को सशक्त बनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा अपने ऊपर हो रहे  अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का  भी साहस होना चाहिए ।  क्योंकि महिलाएं परिवार व समाज का केंद्र बिंदु होती है और यदि हमारी महिलाएं संपन्न व सशक्त होंगी तभी हम अपने  लिए समृद्ध समाज की कल्पना कर सकते हैं।   इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ की जिला प्रभारी सुनीता खंडूरी ने सभी को पतंजलि योगपीठ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में अहम  स्थान रखता है क्योंकि योग न सिर्फ हमारे शरीर बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है।    इस  सफल कार्यक्रम का  संचालन नीलम चमोली द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता हरविंदर कौर कालरा  द्वारा की गई इस कार्यक्रम में रजनी विजयलवान, किरण श्रीवास्तव, रजनी धीमान बीना चमोली, रुकमा व्यास किशोरी  पैन्यूली, बी  पी खंडूरी, पुष्पा मित्तल, शिवम, अंजनी व्यास, पूनम व्यास आदि उपस्थित रहे।
ALSO READ:  हृषिकेश बसंतोत्सव २०२६ में बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ

Related Articles

हिन्दी English