बागेश्वर :बाघ के हमले में घायल पतौजा सानीउडयार कमस्यार घाटी गोबिन्दी देवी का जाना हाल पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : कम्श्यार घाटी [सानीउडयार] निवासी गोविंदी पर बाघ ने हमला कर दिया था. उसके बाद जिला हॉस्पिटल बागेश्वर में उपचाराधीन हैं. बुधवार को पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण जिला हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्हूने कहा, “जिला अस्पताल में भर्ती पतौजा सानीउडयार कमस्यार घाटी गोबिन्दी देवी पत्नी मदन सिंह की विगत दिनों बाघ के हमले से घायल होने पर DFO बागेश्वर से विस्तृत चर्चा एवं क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने के लिए वार्ता कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागेश्वर के साथ अस्पताल में भर्ती घायल महिला एवं अन्य मरीजों के हाल चाल जाना।

ALSO READ:  UK : डोईवाला में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English