पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों  की संख्या में महिलाओं को किया मुख्यमंत्री आवास घेराव कूच के लिए रवाना

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश में नटराज चौक के पास एकत्रित हुए महिलायें फिर देहरादून के लिए रवाना हुई 
  • अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला, अब तक न्याय न मिलने से नाराज दिखे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता 
  • अंशुल त्यागी के नेतृत्व में  जयेंद्र रमोला ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को 
ऋषिकेश : शनिवार को  पार्षद राधा रमोला व पार्षद पुष्पा मिश्रा के साथ जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों  की संख्या में ऋषिकेश महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो वर्ष बीतने पर भी न्याय न मिलने को लेकर महिला  प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में देहरादून मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिये कूच किया. जिसको कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने झंडी दिखाकर रवाना किया।पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला व जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंकिता केस में अभी तक कोई भी विशेष कार्यवाही नहीं की है. न तो वीआईपी का नाम बताया है ना ही केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया गया है…ये बात जयेंद्कार रमोला ने कही. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष (परवादून)  अंशुल त्यागी  ने कहा कार्यवाही धीमी गति से चलने के कारण उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा देहरादून कूच किया गया. आखिर कब तक भाजपा सरकार महिलाओं पर हो रही हिंसा को दबाने का काम करती रहेगी. मणिपुर की महिलाओं को अभी तक इंसाफ नहीं मिला, वहीं पिछले वर्ष आज ही के दिन देहरादून मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मुहिम में कांग्रेस की दो नेत्रियों द्वारा सर मुंडवाये गए हम सभी उत्तराखंड वासियों का दुर्भाग्य है कि हमारे घर की बेटि को अभी तक इंसाफ नहीं मिला एक और भाजपा महिला आरक्षण बिल लाने पर पीठ थपथपाने का काम करती है.
वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए पीछे हटने का काम करती है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच कराया ताकि दोषियों को सजा मिल सके. आने वाले समय में कोई भी दूसरी अंकिता ना बने।पार्षद पुष्पा मिश्रा और पार्षद राधा रमोला  ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिला विरोधी सरकार है. यह एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं वहीं दूसरी ओर देश व प्रदेश में बेटियाँ सुरक्षित नहीं बेटियाँ को शर्मशार करने में पूरे देश में इनके नेता सबसे आगे हैं. परन्तु ये अपने नेताओं को बचाने का काम करते आये हैं जोकि शर्मनाक है । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद मधु मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, कंचन देवी, बीना तिवारी इंद्रा देवी, संगीता राणा, सलोनी मिश्रा, शिवानी, रजनी कश्यप, ममता रानी, स्वेता गुप्ता, नेहा यादव, लक्ष्मी देवी, भगवती कोहली, निर्मला देवी,राजेश शाह, राकेश वर्मा, सावित्री देवी, सुरज विश्नोई, आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English