पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी
ऋषिकेश : चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका लगा है. ऋषिकेश में पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी. उन्हूने लिखा “आज बहुत आहत होकर भरे मन से बागी होना पड़ा… राजनीतीक द्वेष किसी से नहीं किन्तु ऋषिकेश को आवश्यकता है साफ सुथरे और ईमानदार व्यक्तित्व की…” निकाय चुनाव में आज नामांकन का आंखिरी दिन था. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यह झटका है. उन्होंने पहाड़ मूल के मास्टर दिनेश चन्द्र को समर्थन देते हुए कहा, हम गंगा जली लेकर लोगों के घरों में जायेगे. गंगा जली से चुनाव लड़ेंगे. कोई शराब नहीं बंटेगी….उनका साफ़ कहना था पहाड़ मूल के निवासियों की भावनाओं को दरकिनार किया गया है. जो ठीक नहीं है. आगे उनकी क्या कार्ययोजना रहेगी इसकी वह आने वाले दिनों में खुलाशा करेंगे.