ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने किया राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित

राज्य आन्दोलनकारियों ने भी अनिता ममगाईं को पुष्प माला पहना कर आभार जताया सम्मानित करने के लिए

Ad
ख़बर शेयर करें -

  • उत्तराखंड रजत जयंती: ऋषिकेश में राज्य आंदोलनकारियों का भावपूर्ण सम्मान हुआ 
  • पूर्व महापौर अनिता  ममगाई ने इस अवसर पर   राज्य आंदोलनकारियों के  राज्य हित से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए
  • ऋषिकेश में राज्य आन्दोलनकारियों के लिए गेस्ट हाउस भी बने इस पर भी प्रयास किया जायेगा : अनिता ममगाईं 
  • जब महापौर थी अनिता ममगाईं तब भी राज्य आन्दोलनकारियों के लिए काफी कुछ किया उन्हूने और करने की कोशिश की थी : डीएस गुंसाई 

ऋषिकेश :  उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती (स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने) के उपलक्ष्य पर ऋषिकेश में राज्य आंदोलनकारियों को भव्य रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बीटीसी परिसर स्थित उत्तराखंड राज्य निर्माण शहीद स्मारक के हॉल में आयोजित किया गया, जिसने राज्य आंदोलन के नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक भावुक अवसर प्रदान किया। मुख्य अतिथि ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाई रहीं। उन्होंने सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 राज्य आंदोलनकारियों को एक-एक करके शॉल ओढ़ाकर एवं  माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान  अनिता ममगाईं ने शहिदों को नमन करते हुए इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी  का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी ने अलग राज्य ही नहीं दिया बल्कि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विषेश राज्य का दर्जा भी दिया।इस अवसर पर सम्मान पाकर राज्य आंदोलनकारियों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलकता नजर आया। उन्होंने कहा कि रजत जयंती के अवसर पर मिला यह सम्मान उनके लिए एक नई ऊर्जा का काम करेगा, जो उन्हें भविष्य में राज्य के विकास के लिए लाभकारी साबित होने वाली दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। यह सम्मान उनके वर्षों के संघर्ष और बलिदान को मान्यता देता है। सममानित होने पर सभी राज्य आन्दोलनकारियों ने अनिता ममगाईं का आभार जताया कहा राजनीती में ऐसे भी लोग हैं जो हर किसी का ख्याल रखते हैं. यही सोच ब्यक्ति को आगे ले कर जाती है. राज्य आन्दोलनकारियों ने भी अनिता ममगाईं का स्वागत अभिनंदन किया पुष्प माला पहना कर. आभार भी जताया सम्मानित करने के लिए.

ALSO READ:  CM धामी ने राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की, राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित
oppo_1026
पूर्व महापौर अनिता  ममगाई ने इस अवसर पर सम्मान कार्यक्रम में उन्हूने,   राज्य आंदोलनकारियों  के राज्य हित से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने इन सुझावों को राज्य हित में बेहतर बताया और आश्वासन दिया कि इन सभी विचारों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। ताकि उन्हें राज्य की नीतियों और विकास योजनाओं में शामिल किया जा सके।यह सम्मान समारोह न केवल आंदोलनकारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का मंच था, बल्कि यह राज्य निर्माण के पीछे की भावना को पुनर्जीवित करने और उत्तराखंड के भविष्य के विकास में उनके अनुभवों और विचारों को शामिल करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी रहा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष डी एस गोसाई, उषा रावत, गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, प्रेम सिंह रावत, विशंभर दत्त डोभाल, युद्धवीर  सिंह चौहान, दिगंबर सिंह नेगी, पीतांबर दत्त,  कुसुम लता शर्मा, रविंद्र कौर, जय डोभाल, अंजू गैरोला, बृजेश गोपाल, राजकुमारी जुगलान, सुमिता ममगाई, सरोजनी रावत, राम उनियाल, विद्या तिवाड़ी ,चंद्रमा भट्ट, सरोजिनी रावत, पदमा रावत, कृष्णा देवी, कमल बिष्ट, भवानी रावत, प्रमिला रमोला, शकुंतला कोठारी, पदमा रावत, गुड्डी डबराल, वीर कोठारी ,सुशीला पोखरियाल, रोशनी शर्मा, यशोदा नेगी, पुष्पा शर्मा, किरण गोसाई, उर्मिला डबराल, सुशीला कंडवाल, रामेश्वरी रावत, लक्ष्मी पुंडीर, जानकी गोसाई, गंगा लिंगवाल, विनोद लखेरा, दिगंबर सिंह नेगी, हरिप्रसाद ,वेद प्रकाश भारद्वाज, विरोजनी भट्ट, कमला पोखरियाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम मेंराज्य आन्दोलनकारियों के अलावा, जिला मंत्री  पंकज शर्मा, अमित ग्राम के  पूर्व पार्षद विनय पन्त, गीता नगर के पूर्व पार्षद विजय  बडोनी,  वर्तमान पार्षद राजेश कोठियाल, गौरव कैंतुरा व अन्य लोग भी रहे मौजूद.
oppo_1026

Related Articles

हिन्दी English