ऋषिकेश : भाजपा के बरिष्ठ नेता मनोहर कान्त ध्यानी के जन्म दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं और अन्य भाजपा नेताओं ने उनके निवास पर जा कर दी बधाई
मनोहर कान्त ध्यानी का राज्यसभा के सदस्य के तौर पर कार्यकाल 26 नवम्बर 1996 – 25 नवम्बर 2002 तक रहा

ऋषिकेश : पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कान्त ध्यानी सोमवार को जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर घेवर/ केक काटकर जन्म दिन मनाया गया. गंगा नगर स्थित उनके आवास में ऋषिकेश के भाजपा के कई नेतागण उनको बधाई और शुभकामनायें देने पहुंचे. आपको बता दें, मनोहर कांत ध्यानी का जन्म 7 जुलाई 1942 को हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के राज्य से बरिष्ठ नेता हैं. राज्यसभा के पूर्व सदस्य रहे हैं. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. ध्यानी ने 83 वर्ष पूरे कर लिये हैं. 84वें वर्ष में वे प्रवेश कर गए हैं. पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं भी उनको बधाई देने पहुंची थी. उन्हूने केक खिलाकर उनको बधाई दी. साथ ही उन्हूने उनके दीर्घायु होने की कामना की. उन्हूने कहा वे हमारे पार्टी के बरिष्ठ नेता हैं. हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक हैं. पार्टी में वे कई पदों पर रहे. उनका अब तक का राजनीतिक जीवन बेदाग़ और सफल रहा है. हमारे पार्टी के बरिष्ठ नेताओं में उनका नाम आता है. हम सबके लिए वे प्रेरणा के श्रोत हैं. उनका राजनीतिक जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आज उनका जन्म दिवस है, ऐसे शुभ अवसर पर हम उनकी लम्बे जीवन की प्रार्थना करते हैं ईश्वर से. इस अवसर पर पंकज शर्मा, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, पवन शर्मा ,राजकुमारी जुगलान, अनिता रेना, कमलेश जैन, मनीष मनवाल, बृजमोहन मनोड़ी, जोनी लाम्बा आदि लोग मौजूद रहे.