ऋषिकेश :अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व रा. सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोहर का ध्यानी ने किया सम्मानित


- उत्त्तराखण्ड की महिलाएं आज सर्वोच्च पदों पर विराजमान हैं, वे सभी समाज के लिए प्रेरणा हैं : अनिता ममगाईं

इस अवसर पर बोलते हुए ऋषिकेश की पूर्व महापौर रही अनिता ममगाईं ने कहा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रहे मनोहर कांत ध्यानी जी ने आज विशेष दिन जो सम्मान दिया उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं। उन्हें धन्यवाद देती हूं ।हमारे लिए वे प्रेरणा स्वरूप है। उन्होंने समाज के लिए प्रदेश के लिए और पार्टी के लिए दिन-रात काम किया। वह एक सशक्त अभिव्यक्ति वाले शख्सियत हैं।लोगों के बीच अपनी बात को साफ और स्पष्ट तौर पर रखते हैं। जिससे हमें काफी सीखने को मिलता है।महिला दिवस पर उन्होंने मुझे सम्मानित किया। इससे हमें एक प्रेरणा मिलती है और समाज में लोगों की सेवा करने के लिए निरंतर एक ऊर्जा प्राप्त होती है। आज उत्तराखंड की महिलाएं सर्वोच्च पदों पर विराजमान है। हमें गर्व होता है उनसे मिलकर और उन्हें देखकर। मैं उत्तराखंड की समस्त मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई देती हूं और मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।इस अवसर पर कराटे कोच शिवानी गुप्ता, मानव अधिकार युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष असर्फी रणावत, सचिव राजकुमारी जुगलान, कमला घुनसोला, राजेश्वरी लेखवार, सीमा नेगी मौजूद रहे।