पूर्व IAS की बेटी ने बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें -

पूर्व #आईएस अधिकारी #मोहम्मद मुस्तफा की बेटी #रिदा ने #आत्महत्या कर ली है. #बिल्डिंग से कूद कर.  मामला #नॉएडा का है. मुस्तफा  1995 बीच के आईएस अधिकारी हैं. मायावती सरकार में सुर्ख़ियों में थे. मायावती के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती है.   उन्होंने इस वर्ष जून में #VRS ले लिया था. उनकी बेटी रिदा ने २९वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. नॉएडा सेक्टर 128 की जेपी टाउनशिप सोसाइटी का मामला है. यहाँ पर मुस्तफा  का फ़्लैट है. रिदा की उम्र २४ थी. बताया जा रहा है वह काफी समय से अवसाद से गुजर रही थी. मायावती सरकार के समय राजा भैया के खिलाफ की गयी कार्रवाई के कारण वे काफी सुर्खियों में थे. रिदा पढ़ाई कर रही थी. पिता कीतरह वे भी #IAS अधिकारी बनना चाहती थी. आंखिर उसने ऐसा क्योँ किया ? इसका पता नहीं चल  पाया है.  पुलिस ने  मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

हिन्दी English