मुनि की रेती :पूर्व राज्यपाल और पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी ने प्रतिभाग किया श्री राधाकृष्ण मधुबन आश्रम में आयोजित सर्वसमाज सहभोज कार्यक्रम में
सनातन में धर्म ग्रंथो में सबको ईश्वर की संतान बताया गया है. कोई छोटा बड़ा नहीं, कोई उंच नीच नहीं : भगत सिंह कोश्यारी


मुनि की रेती : पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे मधुवन आश्रम. कैलास गेट स्थित श्री राधाकृष्ण मधुबन आश्रम में आयोजित सर्वसमाज सहभोज कार्यक्रम में उन्हूने प्रतिभाग किया। इस दौरान विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत विषय पर सभी से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी ने सहभोज पर सेमिनार एवं सामूहिक भोज कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुनि की रेती स्थित सुप्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर मधुबन आश्रम में सर्व समाज एकता सेमिनार एवं सहभोज कार्यक्रम के प्रणेता पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सेमिनार का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन में धर्म ग्रंथो में सबको ईश्वर की संतान बताया गया है. कोई छोटा बड़ा नहीं, कोई उंच नीच नहीं, अज्ञानता बस समाज में व्याप्त इस कुव्यवस्था को मिटाने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए सेमिनार के साथ-साथ सहभोज का कार्यक्रम आयोजित कर ही समानता की स्थापना की जा सकती है. मधुबन आश्रम के पीठाधीश्वर परमानंद दास ने गीता का उदाहरण देकर सनातन के सबके कल्याण के परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए मधुबन आश्रम सनातन के प्रहरी के साथ-साथ आध्यात्मिक जागरण कर रहा है. सेमिनार के प्रमुख कार्यक्रम संयोजक सूर्चं चन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्यपाल सेवा से अवकाश लेने के पश्चात भगत सिंह कोश्यारी आदर्श सनातन के महान कल्याणकारी जीवन दर्शन के आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं. नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत करते हुए सर्व समाज सम्मान को व्यवहारिक कार्यक्रम बताते हुए इसे कोश्यारी के जीवन का आंदोलन बताया. इस शुभ अवसर पर पूर्व गवर्नर का स्वागत करने वाले नेताओं में अर्जुन, रमेश पुंडीर. इंदिरा आर्य, दीपा भट्ट, किरण चौहान, आशीष कुकरेती, विमल, रविंद्र भंडारी, विजय बिष्ट, चंद्रवीर पोखरियाल, शिव मूर्ति कंडवाल, गीता आदि प्रमुख नेतागणों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया. विशेष स्वागत हर्ष कौशल महाप्रबंधक द्वारा किया गया.