ऋषिकेश पहुंचे इगास पर्व मनाने, पूर्व CM और हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत और गढ़वाल संसद अनिल बलूनी


ऋषिकेश : इगास, बग्वाल बूढी दिवाली के पावन पर्व पर शनिवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी तीर्थनगरी पहुंचे. खांड गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों ने शिरकत की. इस दौरान उनके साथ पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं भी मौजूद रहीं.
बाई पास रोड स्थित खांड गाँव में खांड गांव विस्थापित समिति की तरफ से मंदिर में आयोजित कार्य्रकम में दोनों नेताओं ने भैलों खेला. इगास, बग्वाल बूढी दिवाली की प्रदेश वासियों को बधाई दी.इस अवसर पर अनिल बलूनी ने कहा, गरबा, लोहड़ी की तरह इगास भी देश भर में प्रसिद्द होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमें काफी ऊर्जा मिलती है. आपको बता दें, दिल्ली में अपने निवास पर बलूनी ने इगास पर्व कल मनाया था. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, मुझे ख़ुशी है यहाँ पर इतना शानदार आयोजन हुआ है. हमें प्रदेश भर में इसको भव्य तरीके से मनाना चाहिए. युवा पीढ़ी को पर्वों के बारे में माता पिता सबको बताना चाहिए. इससे हमारी संस्कृति, परम्परा को बचाने में काफी मदद मिलेगी. इस अवसर पर पहाड़ी टोपी पहने पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, यहाँ आज कार्यक्रम में हमारे दोनों बरिष्ठ नेता पहुंचे थे. मुझे ख़ुशी है इगास पर्व पर वे आये और लोगों के साथ उन्हूने इस पर्व को मनाया. दोनों अपने आप में बड़ी राजनीतिक शख्सियत हैं. लोकगीतों पर लोग न्रत्य करते हुए दिखाई दिए. मैं स्थानीय निवासियों का आभार जताती हूँ जिन्होंने इतना शानदार आयोजन कर रखा था. इस दौरान गौरव कैतुरा, अजय सिंह बिष्ट, समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे.




