पूर्व CM और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने त्रिवेणी घाट पहुँच की गंगा आरती

ऋषिकेश : पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को शाम क्वे वक्त माँ गंगा की आरती की. इस अवसर पर उनके साथ उनका परिवार भी था. निशंक ने इस अवसर पर कहा, ” कुछ क्षण केवल समय का हिस्सा नहीं होते वे आत्मा में उत्कीर्ण हो जाते हैं।आज ऋषिकेश की पावन भूमि पर मां गंगा के तट पर पूजा, अर्चना और आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक ऐसा अनुभव, जहाँ शब्द मौन हो गए और हृदय आस्था से भर उठा।जब हाथों में आरती की थाली थी, लहरों पर दीपों की झिलमिलाहट थी और आकाश में मंत्रों की गूंज तब ऐसा प्रतीत हुआ मानो प्रकृति, परमात्मा और प्रार्थना एक ही क्षण में समाहित हो गए हों।मां गंगा से यही प्रार्थना है की यह निर्मलता हमारे विचारों में उतरे, यह शांति हमारे जीवन में बहे, और यह करुणा पूरे विश्व में प्रवाहित होती रहे।”
इस दौरान ऋषिकेश भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल व अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
