पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वo दुर्गा नौटियाल के घर, परिजनों से मिले
मुनि की रेती : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वo दुर्गा नौटियाल के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर उनके परिजनों को स्वांतना दी। कहां यह अत्यंत दु:खद क्षण है, उनका निधन पत्रकारिता जगत व ऋषिकेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और परिवारजनों को इस असहनीय दुख: को सहने की शक्ति प्रदान करें, और मेरे से जो मदद हो सकेगी मैं करने का प्रयास करूंगा।इस मौके पर ऋषिकेश कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जयेंद्र रमोला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, जिलाअध्यक्ष उत्तम असवाल, दिनेश सकलानी, विकास रावत, राजेंद्र कोठारी, दिनेश भट्ट, विनोद रतूड़ी, अजय रमोला, विनोद सकलानी, ऋषि सिंघल आदि थे ।