वनमंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको टूरिज्म जोन व कालाढूंगी कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी जोन का शुभारम्भ किया
रामनगर : मंगलवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको टूरिज्म जोन व कालाढूंगी कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी जोन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा, जंगल सफारी के शुरू होने से पर्यटन में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक सल्ट महेश जीना, विधायक कालाढूंगी बंसीधर भगत, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, राज्यमंत्री दीपक मेहरा सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
=