रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद वन आरक्षी भुवन चंद भट्ट और दीपक जोशी सस्पेंड

Ad
ख़बर शेयर करें -

 

  • #चम्पावत में #DFO ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वन कर्मियों को #सस्पेंड कर दिया है, दोनों पर #रिश्वत लेने का आरोप है
  • #वन #आरक्षी भुवन चन्द्र भट्ट और दीपक जोशी को  रिश्वत लेते हुए पकड़ा था

चम्पावत : मामला उत्तराखंड के  चम्पावत जिले का है. वन विभाग के आरक्षी रिश्वत लेते हुए पकडे गए थे. दोनों को विजिलेंस की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था. लेकिन DFO ने सस्पेंड करने के आदेश कर दिए हैं. दोनों को २० हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्टर किया गया था. उसके बाद वन विभाग में हडकंप की स्थित बनी रही. चम्पावत से लेकर देहरादून तक यह मामला चर्चा में रहा. जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर लड़की पास करने के लिए रिश्वत मांगी गयी थी. उसके बाद विजिलेंस में शिकायत की गयी थी. उसके बाद विजिलेंस की टीम लग गयी थी दोनों के पीछे. शिकायतकर्ता अपनी गौशाला का निर्माण करना चाहता था. उसके लिए लकड़ी चाहिए थे. जंगल से टूटी हुई लकड़ी ले जा रहा था. पहले ४० हजार रुपये रिश्वत मांगी गयी थी फिर २० हजार में सहमती बनी. दोनों रेंज हाथ पकड़े गए.  उसके बाद रेंजर ने DFO को पत्र लिखा दोनों के निलंबन की मांग को लेकर. उसके बाद कार्रवाई हुई. चंपावत वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट को सूचित किया है. इसमें लिखा गया है कि वन प्रभाग के चंपावत रेंज में वन आरक्षी भुवन चंद भट्ट और दीपक जोशी को 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई विजिलेंस  सेक्टर हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने की है. इसके बाद वन रेंजर चंपावत की ओर से इन दोनों ही कर्मचारियों के निलंबन को लेकर पत्र भेजा गया. इसके बाद इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई फिलहाल की जा रही है.

Related Articles

हिन्दी English