वन विभाग ने निजी भूमि पर गाड़ दिए सोलर फेंसिंग के खम्बे, ग्रामीण आक्रोशित

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मामला देहरादून जिले के  रायवाला का है. यहाँ पर  सरकारी धन का वन महकमा किस तरह धन का दुरूपयोग करता है, इसका ताजा उदाहरण प्रतीतनगर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से कराई जा रही सोलर फेंसिंग में देखी जा सकती है। वन विभाग ने भूमि का सीमांकन कराए बगैर ही ऊर्जा तारबाड़ के लिए खम्बे खड़े करवा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रतीतनगर के खसरा संख्या 945 में जिस जगह खम्बे गाड़े गए हैं वह ग्रामोणों की निजी भूमि है।
मामले को लेकर ग्रामीण SDM  ऋषिकेश व पार्क निदेशक के पास पहुंचे और स्थानीय वन अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मौजा प्रतीतनगर के खसरा संख्या 945 पेयजल पंप हाउस के सामने उनकी संक्रमणीय श्रेणी की भूमि है। पास में ही ग्राम पंचायत की भूमि भी है जिसमें पेयजल योजना भी बनी हुई है। वन विभाग की ओर से उक्त भूमि पर जबरन ऊर्जा तारबाड़ की जा रही है। आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि तारबाड़ से पूर्व राजस्व व वन विभाग ग्रामीणों के समक्ष जमीन का संयुक्त सर्वे कर स्थिति स्पस्ट करें। इस मामले में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के निदेशक कोको रोसे का कहना है कि प्रतीतनगर के कुछ ग्रामीणों ने उनको सोलर फेंसिंग पर ऐतराज किया है, मामले को दिखाया जाएगा। इस दौरान ऋषिराम, वीरेंद्र, मनीत कुमार यादव, दीपक गिरि, नंद लाल, बीर सिंह चौहान, गोपाल सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English