ऋषिकेश : चीला और गौहरी रेंज में वन विभाग और पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण हटाया

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई ठेलियां जब्त की गयी

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर पड़ता है गौहरी रेंज और चीला रेंज 
  • ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले रूट पर पड़ता है यह क्षेत्र, जो पार्क हो कर गुजरता है 
  • कावड़ रूट होने की वजह से पुलिस प्रशासन, वन विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है 
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) आगामी कांवड़ यात्रा के चलते गोहरी रेंज, चीला रेंज में वन विभाग  और  पुलिस विभाग स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. खास तौर पर  गंगा भोगपुर में लगी अवैध अस्थाई दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया । शनिवार को उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश दत्त कोटियाल के निर्देशन में अवैध रूप से क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई। गौरतलब है ऋषिकेश के जंगलों में,विशेष रूप से गौहरी और चीला रेंज में (राजा जी नेशनल पार्क), अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है। पर्यावरण मित्र लगातार अवैध अतिक्रमण की आवाज को प्रशासन के सामने समय समय पर बुलंद करते चले आ रहे हैं। अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण न करने सख्त हिदायत भी  दी गई। मौके पर  उप वन अधिकारी कोटियाल  ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान रमेश दत्त कोटियाल (उपवन क्षेत्राधिकारी),अंजली (वन दरोगा), पृथ्वी सिंह (वन दरोगा), अर्जुन नेगी,रंजना,जगत सिंह,ओम प्रकाश( वन दरोगा) , निकिता (वन आरक्षी),हरि सिंह ,दीपक टम्टा,भानु प्रताप (पुलिस  चौकी इंचार्ज) आकाश सरियाल ,कंचन नौटियाल (वन दरोगा) चीला  मौजूद रहे।
ALSO READ:  UK : 23 जनवरी को बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Related Articles

हिन्दी English