बापू ग्राम में टॉयलेट के बगल में बैठा था 6 फीट लम्बा सांप, फारेस्ट ने किया रेस्क्यू

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :बापूग्राम गली नंबर ३ की घटना है. यहाँ पर एक घर के अन्दर टॉयलेट के बगल  में ६ फीट लंबा सांप बैठा हुआ था. कुंडली मार के. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं,वह इंसान तो सदमे में आ गया होगा… जो टॉयलेट करने गया होगा. सांप का खौफ बहुत खरतनाक होता है.   टॉयलेट निकल जाए वो भी बड़ी बात है …खैर, तुरंत इसकी सूचना रेंजर गंभीर सिंह धामंदा को दी गयी. उन्हूने रेस्कू के लिए टीम भेजी मौके पर.कमल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और शकुशल रेस्क्यू किया. फिर उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए. घर वालों ने  वन विभाग और राजपूत का शुक्रिया अदा किया… समय पर पहुँचने के लिए और शकुशल रेस्कू करने के लिए. धामन प्रजाति का सांप बताया जा रहा है.

ALSO READ:  ऋषिकेश में परचून की दुकान में बिक रही थी शराब, आबकारी की रेड एक गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English