ऋषिकेश : नगर में विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी



ऋषिकेश : वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में स्पेन हंगरी के आए साधकों ने अपने गुरु की आज्ञा अनुसार विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाते हुए भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा. इस अवसर पर साधकों ने संकल्प लिया कि वह गंगा पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएंगे तथा गंगा के आसपास की गंदगी साफ करेंगे. अगर कोई गंगा को दूषित करता है तो उसे जागरुक कर समझने का काम करेंगे. रक्षाबंधन पर स्पेन के साधकों ने आश्रम में छायादार पौधा रोपण किया. इस मौके पर भैरवी चैतन्य, आरती चैतन्य ने तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की कलाई में राखी बांधी, उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करी. गंगा वाटिका योगालय आश्रम में स्पेन के साधकों ने आश्रम में भाई बहनों को आपस में रक्षा सूत्र बांधकर जनमानस को संदेश देने का काम किया. रक्षा सूत्र बांधने पर साधकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साधकों को गंगा को शुद्ध रखने एवं पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प दिलाया गया.

x