उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार 21 साल में “कमल” खिला इस सीट पर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार एक ऐसी सीट है…जहाँ पहली बार “कमल” खिला है. भगवान् भोले की नगरी जागेश्वर धाम जहाँ है. अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसा सीट है ऐसी सीट है यहाँ लगातार कांग्रेस जीत रही थी. यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता था.

मोहन सिंह मेहरा

लेकिन इस बार यहाँ से कमल खिला है. कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविन्द सिंह कुंजवाल इस बार हार गए हैं. भाजपा के मोहन सिंह मेहरा  जीत गए हैं.  कुंजवाल कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं और पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. हरीश रावत की सरकार के समय कुंजवाल विधानसभा अध्यक्ष रहे. हरीश रावत के वे काफी करीबी लोगों में माने जाते हैं.

ALSO READ:  सोशल Influencer कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह मेहरा को इस बार कुल वोट पड़ा 27530 जिसमें से 27004 वोट ईवीएम मशीन से 526 वोट पोस्टल वोट, और 52 .4 फीसदी मत प्रतिशत रहा. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है लगातार दूसरी बार. कह सकते हैं मोदी मैजिक बरकरार रहा.

अल्मोड़ा के बरिष्ठ पत्रकार हरीश भंडारी का कहना है, “गुरु ने चेले को मात दे दी, मोहन सिंह मेहरा गोविन्द सिंह कुंजवाल के हनुमान कहे जाते थे. मोहन सिंह मेहरा का योगदान अहम माना जाता था कुंजवाल की जीत में. लेकिन इस बहार गुरु को मात दे दी चेले ने”. दुसरे शब्द में कहें तो गुबाजी भी ले डूबी गोविन्द सिंह कुंजवाल को और कांग्रेस का गढ़ तबाह हो गया. 

ALSO READ:  हरीश रावत ने उठाये सवाल राज्य सरकार पर, ऋषिकेश समेत 5 PWD गेस्ट हाउस को PPP मोड पर देने के मामले में

चार्ट में देखिए किसको कितने वोट मिले-

Uttarakhand-Jageshwar
Result Status
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 GOVIND SINGH KUNJWAL Indian National Congress 21209 438 21647 40.92
2 NARAYAN RAM Bahujan Samaj Party 548 36 584 1.1
3 MOHAN SINGH Bharatiya Janata Party 27004 526 27530 52.04
4 TARADATT PANDEY Aam Aadmi Party 830 10 840 1.59
5 NARAYAN RAM UTTARAKHAND PARIVARTAN PARTY 262 6 268 0.51
6 MANISH SINGH NEGI Uttarakhand Kranti Dal 931 5 936 1.77
7 RAMESH SANWAL Samajwadi Party 269 0 269 0.51
8 NOTA None of the Above 819 4 823 1.56
Total 51872 1025 52897

Related Articles

हिन्दी English