टिहरी में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए जनपद के प्रत्येक विधान सभा में 14-14 टेबिल लगायी जायेेंगी

ख़बर शेयर करें -

टिहरी :  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु जनपद के प्रत्येक विधान सभा में 14-14 टेबिल लगायी जायेेंगी।

ALSO READ:  एसपीएस राजकीय जिला उप चिकित्सालय ऋषिकेश कर्मचारी संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष बने विकास धस्माना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 02-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों से गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु मतगणना के समय उपस्थिति हेतु टेबिलवार अपने-अपने गणना अभिकर्ता नियुक्त करते हुए उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 02 जून, 2024 के अपराह्न 05 बजे तक दो-दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपनी-अपनी विधान सभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है, ताकि गणना अभिकर्ताओं को संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा पास जारी किये जा सकें।

Related Articles

हिन्दी English