आमजन की सुविधा के लिये हाईवे  पर छिद्दरवाला चौक पर   लगी ट्रैफिक लाईट   एक महीने से बन्द

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : आमजन की सुविधा के लिये हाईवे  पर छिद्दरवाला चौक मे  लगी ट्रैफिक लाईट   एक महीने से बन्द पड़ी  है। जिसकी वजह से स्थानीय लोग को सड़क पार करने में न केवल परेशानी उठानी पड़ रही है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। जहा हाइवे पर वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। छिद्दरवाला चौक पर खतरे को देखते हुए बीते वर्ष ट्रैफिक सिग्नल लगाये  गए थे। लेकिन यह सिग्नल ज्यादातर समय बंद ही पड़े रहते हैं। ऐसे में स्थानीय लोग के लिए सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य  गोकुल रमोला  ने बताया कि ट्रैफिक लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस की लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। सुरक्षा के लिए चौक पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिये |

Related Articles

हिन्दी English