सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र


सहारनपुर :(खुर्शीद आलम) कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी मंदिर में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइनों में लगकर मां भवानी के चरणों में शीश नवा कर मन्नतें मांगी। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए माता के गगन भेदी जयकारों से समुचित शिवालिक घाटी गुंजायमान रही। भारी भीड़ के चलते व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिनभर पसीने छूटे रहे। दूर दराज से मनमोहक झाकियों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु लोगों का आकर्षण का केंद्र बने रहे।रविवार को भाद्र पक्ष की द्वादशी तिथि एवं साप्ताहिक अवकाश के चलते सिद्धपीठ में दिनभर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। इन दिनों सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर झंडा मेला चल रहा है,यह मेला चतुर्दशी तिथि तक चलेगा। इस मेले में दूरदराज से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां सजाकर डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ माता की भेटों पर थिरकते हुए सिद्धपीठ पहुंच रहें हैं। भूरादेव मंदिर से लेकर गांव नागल माफी तक बनाई गई अस्थाई पार्किंग झाकियों के साथ अन्य वाहनों से खचाखच भरी रही। पुलिस को व्यवस्था बनाने में दिन भर पसीने छूटे रहे। उधर भारी भीड़ के चलते बेहट में भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्येनजर बेहट पुलिस लगातार गश्त पर रही।