“माशूका” की फरमाइश पूरी करने के लिए डॉक्टर, इंजिनियर बनने के बजाय लुटेरे बन गए पाँचों युवक

ख़बर शेयर करें -

गोंडा : खबर गोंडा से है…आपने इश्क में लोगों को तमाम हदें पार करते हुए तो देखा होगा लेकिन गोंडा में कुछ लोगों ने अपराध की सारी हदें पार कर दी और लुटेरे बन गए। जी हां कोई इंजीनियरिंग तो कोई डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर पढ़ने निकला था और माशूका की फरमाइश पूरी करने के लिए लुटेरे बन बैठे। यह दिलचस्प और चौंकाने वाली खबर गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है जहां 5 युवकों को आज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने पेश किया। अब इनका गुनाह भी जाना लीजिए। दअरसल ये गिरफ्तार युवक सामान्य जिंदगी गुजार रहे थे अचानक उनकी जिंदगी में माशूका आ गई और मोहब्बत ने उनको जरायम (अपराध) की दुनिया में धकेल दिया।

ALSO READ:  टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न, MP रहा पहले स्थान पर

लखनऊ, दिल्ली और पंजाब में रह रही उनकी गर्लफ्रेंड के नखरे और फरमाइश ने उनको अपराध करने की ओर अग्रसर कर दिया। दरअसल ये युवक गोंडा और आसपास के जनपदों में मोबाइल लूट और छिनैती की वारदात को अंजाम दे रहे थे। उत्तर प्रदेश में जब विधानसभा के चुनाव हो रहे थे उस वक्त इस तरह की घटनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं था अचानक कुछ लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और लूट की वारदातों का जिक्र किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जब इसकी छानबीन शुरू की तो एक रैकेट इसके पीछे काम करता हुआ मिला। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो एक-एक कर 5 लोग के नाम सामने आए और 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला वाकई चौंकाने वाला निकला।

ALSO READ:  ऋषिकेश में होगी चारधाम यात्रा तैयारियों  के लिए यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक 5 फरवरी को

जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने लगे थे और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए। देहात कोतवाली पुलिस और SOG की टीम ने गिरफ्तार युवकों के कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल, घटना में प्रयोग की जाने वाली 2 बाइक और नकद रुपए के अलावा अन्य सामान बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. इस रैकेट में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English