देहरादून: एयरपोर्ट के पास रानी पोखरी में सामूहिक हत्याकांड, परिवार के 5 लोगों का कत्ल,आरोपी गिरफ्त में

आरोपी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा का रहने वाला है

ख़बर शेयर करें -

रानीपोखरी/देहरादून : देहरादून जिले में जौली ग्रांट एयरपोर्ट के पास रानीपोखरी के नागाघेर गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 5 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले का रहने वाला है।आरोपी का नाम महेश कुमार है।

इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एक शख्स ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस वहशी शख्स ने अपने तीन बच्चों, पत्नी और मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारे ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ अपनी मां का भी पता कर दिया।

मामला रानीपोखरी के नागाघेर गांव का है। गांव में लोग घटना के बाद दुःखी का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इस शख्स ने क्यों इतने वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पर घटना हुई वहां का मंजर देखने पर हर कोई हैरान था। घर और आंगन खून से लथपथ है.

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़...हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक  के पैर पर लगी गोली

जानकारी के अनुसार इस शख्स के चार बच्चे थे. तीन बच्चों की इसने हत्या कर दी. एक बच्ची की जान बच गई. ये बच्ची अपनी बुआ के पास गई थी. बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हत्या को अंजाम देने वाले शख्स का नाम महेश है. महेश उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अररिया इलाके का रहने वाला है. अभी ये शख्स रानीपोखरी के शांतिनगर में रह रहा था. रानीपोखरी एसओ शिशुपाल राणा ने आरोपी महेश को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.

ALSO READ:  खटीमा : मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ, चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग हॉस्टल बनाने की घोषणा की

महेश तिवारी ने अपने परिवार के जिन लोगों की हत्या की है, उनमें उसकी 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा, 15 साल की अपर्णा हैं. पत्नी नीतू 38 साल की थी. महेश तिवारी की मां बीतल देवी की उम्र 70 साल थी. वहीं बेटी अपर्णा (15) 9वीं में पढ़ती थी. वहीं सुवर्णा (11) दिव्यांग थी और अन्नपूर्णा (9) तीसरी क्लास में पढ़ती थी. घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ऐसा उसने क्यों किया इसकी जानकारी पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगी।

Related Articles

हिन्दी English