ऋषिकेश: खदरी में पांच दिवसीय आधार सेवा शिविर शुरू,लोगों की लगी लंबी क़तारें

ऋषिकेश ; न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्रामसभा खदरी खड़क माफ में उप ज़िलाधिकारी के निर्देश पर 20 नवंबर से 24 नवंबर तक पांच दिवसीय आधार सेवा शिविर हुआ ।शिविर में प्रतिदिन 40 आधार कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।गुरुवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने शिविर का शुभारंभ किया।ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने बताया कि अब तक 120 लोगों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए जा चुके हैं। यदि कल दो मशीनें उपलब्ध होती हैं, तो एक दिन में 80 आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के नए आवेदन हेतु पोस्ट ऑफिस में सेवाएँ कल से नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगी।
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बताया कि क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट व नए कार्ड के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कैंप लगाए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि आज आधार कार्ड एक अत्यंत आवश्यक दस्तावेज बन चुका है, ऐसे में शिविर लगने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेगा।*पहले दिन लगी लंबी कतारें, कर्मचारियों के देर से आने पर नाराज ग्रामीण. शिविर के पहले दिन सुबह 7 बजे से ही ग्रामीण लंबी कतारों में खड़े नजर आए। लगभग 100–150 लोग लाइन में थे, लेकिन आधार केंद्र के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।कई ग्रामीणों को पूरे दिन इंतजार के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा, जिससे असंतोष की स्थिति बनी रही।ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि कर्मचारी समय से उपस्थित हों, ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था न बढ़े।मौक़े पर समाजसेवी शांति थपलियाल,वार्ड सदस्य विपिन रावत,नवीन नेगी, रामशेवरी देवी,रामसवरूप राणाकोटी,विनोद भट्ट,आदि रहे।



