अलग अलग जगहों से पांच गिरफ्तार शराब तस्करी के आरोप में ऋषिकेश में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले अलग- अलग स्थानो से 05 अभियुक्तो को अवैध शराब तस्करी/विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया ऋशिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून  के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।जिस क्रम में दिनांक 17.03.2025  को पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश के अलग –अलग स्थानो  से 05 अभियुक्तो अलग – अलग अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तो के विरुद्ध  अलग –अलग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार पाँचों के नाम हैं –
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
****
*1- अभियुक्त सौरभ बिष्ट पुत्र चतर सिहं निवासी गली न0 22 भट्टोवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष ।* 
*2- अभियुक्त अतुल रमोला पुत्र ध्यान सिहं रमोला निवासी ग्राम मंधार तहसील/थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 22 वर्ष ।* 
*3- अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र स्व0 बिशन सिहं निवासी कुँए वाली गली बनखण्डी शान्तिनगर ऋषिकेश जनपद देहरादून  उम्र 47 वर्ष 4- अभियुक्त धनवीर सिहं पुत्र सौकार सिहं निवासी गली न0 04 चौपड़ा फार्म खदरी खड़क माफ थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।* 
*5- अभियुक्त  सुनील कुमार पुत्र बृजलाल निवासी खल्याण बांगड पो0ओ0 जखोली थाना रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग हाल पता गली न0 17 गढी श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।* 
अभियुक्त से बरामद माल
 =================
*1- 52 पव्वे McDowells No.1  अग्रेजी शराब  ट्रेटा पैक माल्टा देशी मसालेदार शराब (अभियुक्त सौरभ बिष्ट के कब्जे से)*
*2- 10 हाफ MC Dowells no 1 तथा 16 पव्वे MC Dowells no 1 तथा 18 पव्वे IMPERIAL BLUE अंग्रेजी शराब (अभियुक्त अतुल रमोला के कब्जे से)*
*3- 23 पव्वे अग्रेजी शराब McDowells No1 whisky (अभियुक्त सुनील कुमार के कब्जे से)*
*4- 22 हॉफ McDowells No1,(04) हाफ McDowells No1 व (15) हॉफ, (2) हाफ Imperiarl blue अग्रेजी शराब (अभियुक्त धनवीर सिंह के कब्जे से)*
*5- 51 पव्वे अग्रेजी शराब McDowells No.1(अभियुक्त सुनील कुमार के कब्जे से)*
पुलिस टीम-
*1-हे0कानि0 अमित राणा* 
*2- कानि0 शैखऱ सैनी*
*3-कानि0 सोहन सिंह*
*4-कानि0 आशुतोष*
*5-कानि0 रमेश मैठाणी*
*6-कानि0 दिनेश महर*
*7- कानि0 अभिषेक*

Related Articles

हिन्दी English