गंगोत्री धाम के आंगन में पहला हिमपात हुआ, तस्वीरें देखिये (वीडियो)

Ad
ख़बर शेयर करें -

वीडियो देखिये—

सुभाष बडोनी की रिपोर्ट-

उत्तरकाशी : जनपद के गंगोत्री धाम व् टकनौर क्षेत्र में नए वर्ष पर पहला बर्फवारी शुरू हो चुकी है । टकनौर क्षेत्र के हर्षिल घाटी में मुखवा, धराली, झाला, सुखी सहित कई क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है।जनपद पहाड़ी क्षेत्रों से ढका होने के कारण काफी लम्बे समय से शीतलहर को झेल रहा था. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी होने से अब शीतलहर कम होने कि सम्भावना कम होगी.

ALSO READ:  अल्मोड़ा में कनारीछीना के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

वही उत्तरकाशी जनपद के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब हो चुका है. दिन होते ही ऊपरी क्षेत्रों में बारी मात्रा में बर्फवारी शुरू हो चुकी है. वहीं नए वर्ष के तीसरे दिन गंगोत्री धाम, हर्षिल, झाला, सुखी, मां गंगा के मायके मुखवा में जमकर बर्फवारी हो चुकी है। काफी लंबे समय से जनपद के लोग बर्फवारी और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे. आज ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी शुरू होने से लोगों को काफी निजात मिलने कि सम्भावना है।

Related Articles

हिन्दी English