प्रथम पर्ची संजय गुप्ता टैक्सी संख्या यूके 4TA 7775 सर्वप्रथम चार धाम यात्रा पर जाएगी 

Ad
ख़बर शेयर करें -
RISHIKESH :  30 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही प्रतिष्ठित चार धाम यात्रा के मध्य नजर टैक्सी वाहनों का रोटेशन बनाने के लिए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने आईएसबीटी परिसर स्थित एसोसिएशन के शाखा कार्यालय में लॉटरी निकाल देशभर से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाजिब दाम पर टैक्सी उपलब्ध करने का संकल्प लिया l पंडित अनुसूया प्रसाद द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण एवं पूजा की, एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत द्वारा घड़े से टैक्सी वाहन की पर्ची निकाली  प्रथम पर्ची संजय गुप्ता टैक्सी संख्या यूके4TA 7775 सर्वप्रथम चार धाम यात्रा पर जाएगी  l
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रतिष्ठित चार धाम यात्रा आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं के लिए उनकी संस्था की अतिथि: देवो: भव: की भावना के तहत 162 टैक्सियां वाजिद दामों पर उपलब्ध है l उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 से उनकी संस्था संपूर्ण भारतवर्ष एवं चार धाम यात्रा संचालित कर रही है l कमर तोड़ महंगाई के बावजूद उनकी संस्था गत वर्षो की भांति चार धाम यात्रा 38 000, तीन धाम की यात्रा 29000 रुपए , दो धाम की यात्रा ₹21000 , एवं एक धाम की यात्रा रुपए 16300 , संचालित कर रही है l उन्होंने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों से फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स वालों के चक्कर में ना पढ़कर उनकी संस्था से सुगम चार धाम यात्रा में सेवाएं लेने का आह्वान किया lइस अवसर पर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव बिजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, हेमंत डग, मनजीत कोतवाल, श्री कृष्णा डबराल, आशीष कुमार, अमर सिंह, प्रेम गोयल, रामकुमार, पुरुषोत्तम रतूड़ी, उम्मेद सिंह , आसाराम सकलानी, मनोज चौहान, राहुल भारती, दीवान सिंह नेगी, कमलेश कुमार, वीरेंद्र जोशी, किशोर रमोला, रणधीर मौर्य, आदि शामिल थे l

Related Articles

हिन्दी English