नरेन्द्र नगर थाने में पहला मुक़दमा दर्ज हुआ 2025 का, एक गिरफ्तार
- 52पव्वे अवैध #अंग्रेज़ी_शराब के साथ एक #अभियुक्त #गिरफ्तार
नरेन्द्र नगर : आयुष_अग्रवाल_वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी/नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में #नगर_निकाय चुनाव /अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नरेन्द्रनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक विनोद कुमार व हेड कांस्टेबल 165 शुभकरण पाल द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रकाश चंद्र पुत्र स्वर्गीय धनीराम निवासी ग्राम कोडदी बेरनी थाना नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल उम्र 53 वर्ष को 52 पब्बे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 01/2025 अंतर्गत धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम बनाम चन्द्र प्रकाश पंजीकृत किया गया है। एवम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम है प्रकाश चंद्र पुत्र स्वर्गीय धनीराम निवासी कोडदी थाना #नरेन्द्र #नगर टेहरी गढ़वाल उम्र 53 वर्ष।
पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 विनोद कुमार
2.है0 कानि0 165 शुभकरण पाल