घर में बने कार गैराज में लगी आग…4 कार 3 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी भस्म

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर : एक घर में बनी कार गैरिज में लगी भयंकर आग।आग लगने से कई कार जलकर हुई राख हो गयी. शार्ट सर्किट बताया जा रहा है वजह. गैरिज मालिक का नौकर मामूली झुलसा।थाना कोतवाली देहात के बरुकी का मामला।

वीडियो में देखिये———-

थाना कोतवाली शहर इलाके के ग्राम बरूकी के रहने वाले प्रमोद गोयल पुत्र रामगोपाल गोयल के गैराज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग । आग लगने से चार गाड़ियां जलकर खाक हो गई। तीन मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी भी जलकर हुई राख । घटना में प्रमोद गोयल का नौकर मामूली रूप से झुलस गया। मौके पर कोतवाली देहात पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। प्रमोद गोयल आटा चक्की चलाते हैं, वह चक्की पर मौजूद थे तभी शॉर्ट सर्किट से गैराज में खड़ी गाड़ी के सिलेंडर में आग लग गई।देखते-देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।आग एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में लगते हुए गैराज में खड़ी चार गाड़ियों में लग गई.

ALSO READ:  देश ने मनमोहन सिंह के रूप में महान अर्थशास्त्री को खोया है - जयेन्द्र रमोला

जिससे चारों गाड़ियां जलकर खाक हो गई।इसके अतिरिक्त गैराज में खड़ी तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई। मौके पर थाना कोतवाली देहात पुलिस पहुंची. मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. प्रमोद गोयल ने बताया कि आग से लगभग बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त प्रमोद गोयल के मकान में भी दरारें आ गई हैं। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए। प्रमोद गोयल का नौकर अशोक कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

हिन्दी English