ऋषिकेश : गंगा नगर में भीषण अग्नि काण्ड, वेडिंग पॉइंट में लगी आग

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गंगा नगर गणेश विहार इलाके में भीषण अग्नि काण्ड से शहर को रूबरू होना पडा है. सुबह लगभग ४ से ५ बजे के बीच यह अग्नि काण्ड हुआ है.  जब आसमान की तरफ लम्बी लम्बी लपटें उठनी शुरू हुई. धुंवे का गुब्बार देखने को मिला लोगों को.  यहाँ पर शगुन वेंडिंग पॉइंट बताया जा रहा है. जिसमें आग लगी है. इसको लीज पर लिया हुआ है मालिक ने.  चार अग्निशमन की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है…..लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है. कोई जन हानि नही है. नजदीक ही पैरामैक्स सोसाइटी भी है. आग की लपटें बिल्डिंग तक महसूस की जा रही हैं. यह जगह ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के पास की है.

ALSO READ:  श्रीमद्भागवत ने आंतरिक शांति, समाधान और आत्म-साक्षात्कार का मार्ग दिखाया : मुख्यमंत्री धामी

Related Articles

हिन्दी English