बागेश्वर : पहाड़ में घर में लगी आग, दमकल की टीम जैसे तैसे पहुंची पाया आग पर काबू

Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : ग्राम गोदिया धार तिलाड़ी कपकोट में मकान में आग लगने की सूचना फायर यूनिट कपकोट को प्राप्त हुई l घटनास्थल मुख्य सड़क से पैदल काफ़ी दूर था जहाँ फायर सार्विस का वाहन पहुंचना असम्भव था, फायर यूनिट कपकोट शीघ्र ही फायर एक्सटिंगूशर व फायर बाल लेकर घटना स्थल पहुंचे देखा तो आवासीय भवन में लगी थी, घर तेज लैपटो’ के साथ जल रहा था. फायर यूनिट द्वारा तत्काल पास में बने पानी की टंकी से बाल्टियों से भरकर स्थानीय लोगो की मदद् सेआग को बुझाना आरम्भ किया. कड़ी मस्सकत के बाद फायर यूनिट द्रारा आग पर काबू पाया गया. फायर यूनिट द्वारा घर के दो बड़े बक्से 4 छोटे बक्से एक अलमारी व दो गैस सिलैंडर भरे हुए. चार कमरो को सुरक्षित बचा लिया गया l आग से आस पास के मकानों को आंसिक नुकसान हुआ है l

ALSO READ:  मुनि की रेती : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सरस मेले में प्रतिभाग

Related Articles

हिन्दी English