नरेन्द्र नगर के जंगलों में लगी आग, दमकल ने पाया बमुश्किल आग पर काबू

नरेन्द्र नगर : गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की सूचनाएँ आने लगी हैं. ऐसे में फायर स्टेशन नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि लछमोली से आगे ददुआ गांव के जंगल में आग लगी है जो तेजी के साथ गांव की तरफ व शराब फैक्ट्री की ओर बढ़ रही हैं. दमकल विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फायर सर्विस यूनिट श्रीनगर ने तुरंत घटना स्थल पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया।



