मोतीचूर इलाके में चलती कार में लगी आग…Video देखिये


ऋषिकेश :मोतीचूर इलाके में एक चलती कार में देर शाम आग लग गयी. कार हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रही थी. इसमें सवार लोग किसी तरह बच गए. कूद कर जान बचाई. किसी ने दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल कि एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान काफी देर ट्राफिक भी बाधित रहा. ये कौन थे कहाँ से आ रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.