सहारनपुर : तहसीलदार के निर्देश पर आरोपी महिला के खिलाफ कानूनगो व लेखपाल ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा
कागजों में हेराफेरी करने के मामले में बेहट तहसील बना चर्चा का विषय
- तहसीलदार ने कहा फर्जीवाड़ा करने वाली महिला के साथ जो ओर लोग शामिल थे उनके खिलाफ भी होगी कार्यवाही
सहारनपुर : मुजफ्फराबाद विकास खंड अंतर्गत एक गांव की महिला के खिलाफ जमीन के कागजों में हेराफेरी करने के मामले में तहसीलदार के निर्देश पर कानूनगो व लेखपाल ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।

विदित हो कि बेहट तहसील के मुजफ्फराबाद अंतर्गत ग्राम कुरड़ी खेड़ा निवासी जाकिर अली पुत्र मेहंदी की ग्राम कालू वाला जहानपुर में जमीन थी जो कुछ समय पूर्व कुरड़ी खेड़ा निवासी जूली पत्नी नकली राम को बेच दी गई थी।उक्त जमीन पर बैंक का ऋण था। जूली द्वारा जमीन का दाखिल खारिज के लिए जब प्रार्थना पत्र दिया ओर उसके साथ जो जमीन की खतौनी दी गई उसमें उक्त महिला द्वारा छेड़छाड़ कर जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम करा लिया गया परन्तु खतौनी की जब जांच की गई तो पुरानी खतौनी में बैंक से ऋण लेने की बात सामने आई जिस पर तहसीलदार प्रकाश सिंह द्वारा जांच के आदेश दिए गए जिस पर हल्का लेखपाल की जांच रिपोर्ट आने पर तहसीलदार प्रकाश सिंह द्वारा उक्त आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश दिए गए जिस पर राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ बेहट कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने आरोपी महिला के खिलाफ भा.द.सं.1860 की संगीन धाराओं 420, 467,468,471 के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। फर्जीवाड़े के संबंध में तहसीलदार प्रकाश सिंह का कहना है कि उक्त महिला के साथ फर्जीवाडा करने में जो ओर लोग शामिल थे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।..



