मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार तोड़े जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -
मसूरी : कोतवाली मसूरी का मामला….रविवार को दिनांक 25/01/2026 को शिकायतकर्ता अकरम खान पुत्र तौकबीर अहमद निवासी न्यू गार्डन कॉटेज लंडोर, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर दी कि दिनांक 24/01/26 की सायं  वाइन वर्ग एलेन स्टेट में स्थित बाबा बुल्ले शाह की मजार में 25-30  अज्ञात व्यक्तियों ने हथोड़ा सब्बल के साथ घुसकर मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मजार में रखी धार्मिक किताबों को नुकसान पहुँचाते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया।  प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मु०अ०सं०- 04/26, धारा –  196(1)(b)/ 298 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English