ऋषिकेश : फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे ऋषिकेश अपने गुरु के आश्रम में आशीर्वाद लेने, आज हो रही है फिल्म जेलर रिलीज

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे तीर्थ नगरी ऋषिकेश रेल साहब अपने गुरु के आश्रम दयानंद नगर में दयानंद आश्रम में। उनकी फिल्म जेलर आज रिलीज हो रही है 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे सुपरस्टार रजनीकांत।

रिलीज होने से पहले अपने गुरु के आश्रम में दर्शन करने पहुंचे हुए उसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और आज सुबह अपने सहयोगी के साथ देवभूमि में पहाड़ की तरफ निकल पड़े हैं किसी अज्ञात जगह के लिए।

ALSO READ:  अधिवक्ता शिवांशु जोशी बने जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के प्रेस सचिव

आपको बता दें रजनीकांत देर शाम दयानंद आश्रम पहुंचे थे उसके बाद उन्होंने वहां पर अपने गुरु के समाधि के आगे पूजा अर्चना की ध्यान किया और आज सुबह नाश्ता करने के बाद अपने सहयोगियों के साथ देवभूमि में किसी अज्ञात जगह के लिए हुए चल दिये। वही बताया जा रहा है उनकी 2 वर्ष के बाद यह फिल्म आ रही है और इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह और इंतजार है। साथ ही दक्षिण भारत में कई कंपनियों ने आज छुट्टी कर रखी है। उनके इस फिल्म के रिलीज होने पर ताकि उनके कर्मचारी फिल्म देख सकें। साथ ही एक जापान का जोड़ा भी पहुंचा हुआ है खासतौर पर उनकी फिल्म देखने के लिए जापान से यहां पर।

ALSO READ:  उत्तरकाशी : धराली आपदा उपरांत SDRF की संयुक्त टीम द्वारा खीर गंगा उद्गम स्थल तक की गई उच्च स्तरीय रैकी एवं भौतिक निरीक्षण

Related Articles

हिन्दी English