ऋषिकेश में बाई पास रोड पर पानी की टंकी के पास कार और यूपी रोडवेज की भीषण टक्कर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बाई पास रोड स्थित पानी की टंकी के पास हरियाणा नंबर एक कार और उत्तर प्रदेश रोडवेज बस की  आमने सामने टक्कर हो गयी। कई लोगों की घायल होने की सूचना है। कई गम्भीर बताए जा रहे हैं।बस   ऋषिकेश से दिल्ली की तरफ जा रही थी। कार ऋषिकेष की तरफ आ रही थी।सफ़ेद रंग की कार ब्रीजा है.. कार का नंबर HR93 B0884 है. रोडवेज बस का नंबर है UP 78J T0197 यह मुजफ्फरनगर डिप्पो की बस है. मौके पर खड़ी दोनों वाहनों से लग रहा है, बस ऋषिकेश से दिल्ली जा रही थी जैसा बस में बोर्ड लगा हुआ था, वहीँ कार ऋषिकेश की तरफ आ रा रही थी. लेकिन गलत दिशा पर कार खड़ी थी. इससे ऐसा लग रहा था कार चालक गलत दिशा से जा रहा था. कार को काफी नुक्सान हुआ था. कार का आगे का हिसा बोनट, इंजिन को काफी नुक्सान हुआ था. वहीँ  कार के अन्दर एयर बैग भी खुले हुए थे. अगल बगल काफी खून गिरा हुआ था.  ऐसा लग रहा था टक्कर काफी तेज हुई. घटनास्थल के  आस पास लोगों के अनुसार  इसमें चार जो लोग सवार थे उनको काफी चोटें आयीं है.  बस के  बम्पर को नुक्सान पहुंचा है. मुजफ्फरनगर   डिप्पो से मिली जानकारी के अनुसार  रोडवेज बस का ड्राईवर श्याम पाल तोमर है और विनोद परिचालक हैं. बस में सवार यात्रियों में से एक दो मामूली चोटें आई हैं. वहीँ कार सवार यात्रियों को बताया जा रहा है  गंभीर  चोटें आई हैं जो हरियाणा निवासी बताये जा रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English