देहरादून : लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर, २ की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : लच्छीवाला टोल प्लाजा भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर, दो  की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों तिहरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नौकरी करते थे. बताया जा रहा है एक अनियंत्रित ट्रक ने कई कारों को कुचल दिया था. एक कार बुरी तरह ट्रक की चपेट में आया गयी थी. ARTO ऋषिकेश भी जांच में जुट गया है.  घटना सोमवार सुबह की है।डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है.देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है, यह दुर्घटना लगभग 7:29 बजे सुबह हुई.इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की  मौत हो गयी. । बताया जा रहा है, देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर आ रहे रेत से भरे डंपर ट्रक अनियंत्रित हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

मृतकों के नाम व् पता हैं –
1-रतनमणि उनियाल 
   अभिलेपाल/प्रशासनिक अधिकारी 
जिला जजी टिहरी गढ़वाल
मूल निवासी ग्राम पकनिया पट्टी कड़ाकोट ,हाल निवास लेन न 15अपर नथनपुर, नेहरूग्राम देहरादून
    इनके तीन बच्चे
     (एक बेटा दो बेटियां)
2-पंकज पंवार 
         पेशकार ,
 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी (CJM)
ग्राम थान पोस्ट भवान, पट्टी दशजुला तिहरी
(इनके दो बच्चे है एक बेटा, एक बेटी)

Related Articles

हिन्दी English