महिला सिपाही गिरफ्तार नशा तस्करी में, 14 साल में 31 बार ट्रान्सफर, २ बार सस्पेंड, लव मैरीज के बाद एम्बुलेंस ड्राईवर से सेटिंग और बदमाशी वाले गानों पर रील बनाना था शौक


इस दुनिया में आपको गजब गजब लोग मिल जायेंगे….लेकिन बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है. मामला उड़ता पंजाब कहे जाने वाले पंजाब से है. जो नशे की गिरफ्त में तो है ही…इस नशे को रोकना जिनकी जिम्मेदारी होती है खाकी…वही इसमें लिप्त पायी जाए तो क्या कहने …फिर बचा क्या ? वो भी महिला सिपाही….का पकड़ा जाना…और वो भी एम्बुलेंस वाले से सेटिंग…यानि खाकी और एम्बुलेंस का साथ.
पकड़ी गयी महिला असिपाही अमनदीप कौर है.नशा तस्करी में गिरफ्तार हुई है. पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के बाद विभाग ने उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया है. कई खुलाशे हुए हैं. उसके साथ बलविन्द्र सिंह उर्फ़ सोनू के खिलाफ केस दर्ज है.वह अभी फरार है. पुलिस अब उसकी तलाश में है. पंजाब में भटिंडा का मामला है.17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गयी है अमनदीप कौर. उसकी थार जीप से यह बरामद हुई है.अमनदीप कौर बठिंडा के गांव चक्क फतेह सिंह वाला की है रहने वाली. वह २०११ में पुलिस में भर्ती हुई थी. उसका साथी बलविन्द्र जो एम्बुलेंस चालक है. उसकी पत्नी ने कई खुलाशे किये हैं.अमनदीप ने २०१५ में प्रेम विवाह किया था. फिर पति से नहीं बनी अलग रहने लगी. इस बीच कोरोना काल आया गया. इस दौरान अमनदीप की मुलाकात बलविन्द्र सिंह उर्फ़ सोनू से हुई. फिर साथ रहने लगे साथ काम करने लगे. अमनदीप का मायका सामान्य है.पिटा मिस्त्री का काम करते हैं भाई निजी कंपनी में जॉब करता है. एम्बुलेंस और खाकी दोनों मिलकर नशा सप्लाई का काम करने लगे. उधर आरोपी बलविंद्र सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अमनदीप कौर और बलविंद्र सिंह दोनों मिलकर ड्रग्स का धंधा करते हैं. कई बार अमनदीप कौर बलविंद्र सिंह के घर आती थी, जब बलविंद्र की पत्नी घर पर होती थी तब भी वह आती-जाती रहती थी. आरोप है कि अमनदीप कौर वर्दी की आड़ में ही यह काला कारोबार कर रही थी. बताया जा रहा है, अमनदीप कौर की पुलिस विभाग में 14 साल की सर्विस हो चुकी थी. 14 साल में उसके 31 बार ट्रांसफर भी हुए और दो बार सस्पेंड भी हुई. आरोपी बलविंद्र सिंह की पत्नी का आरोप है कि इस पूरे मामले में अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. महिला ने अमनदीप कौर और बलविंद्र सिंह के खिलाफ कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन मामले में किसी अधिकारी की मिलीभगत होने की वजह से दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. अब मामला खुला. अमनदीप गिरफ्तार हुई…उड़ता पंजाब बनाने में ऐसे लोगों की अहम भूमिका मानी जा रही है. अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. इंस्टाग्राम पर उसके वर्दी में बदमाशी वाले गानों पर रील बनाने के कई वीडियो हैं. इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 14 हजार है. कई लोगों ने उसकी रील्स पर कमेंट्स भी किए हैं.इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसके अकाउंट हैं. अमनदीप कौर ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी. ये ड्यूटी पर कम ही जाती थी. दफ्तर से छुट्टी लेकर वो नशे की सप्लाई करती थी. इसके अलावा उसे महंगे ब्रांड्स का काफी शौक था. उसके पास महंगी घड़ी, गाड़ियां और आलीशान कोठी भी है. कहाँ से ये सब आया ? अब अधिकारी कह रहे हैं जांच करेंगे. दोषी पायी गयी तो कार्रवाई होगी.