महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Ad
ख़बर शेयर करें -

द्वारका : खबर गुजरात के द्वारका की है. गुजरात के द्वारका जिले के खंभालिया कस्बे में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामला खंभालिया पुलिस थाने का है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीराबेन चावड़ा (29) सोमवार सुबह पुलिस क्वार्टर में अपने फ्लैट की छत से लटकी मिलीं।

ALSO READ:  चम्पावत पहुँच चल्थी में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री ने स्वयं खरीदी पहाड़ी गडेरी और अदरक, बताया चम्पावत को प्रेरणा

उन्होंने कहा कि चावड़ा खंभालिया पुलिस थाने में तैनात थी और उसने रविवार रात को आत्महत्या की. अधिकारी ने बताया कि थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है . पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English