महिला डॉक्टर गगनप्रीत को पुलिस ने हिरासत में लिया


दिल्ली: दिल्ली में हुए एक दिल दहला देने वाले BMW हिट एंड रन मामले की आरोपी महिला डॉक्टर गगनप्रीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गगनप्रीत ने खुद को अस्वस्थ बताकर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत हो गई थी।हादसा दिल्ली के धौला कुआं के पास रिंग रोड पर हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।