सहारनपुर: खनन वाहन व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, घटना में पिता की मौत बेटा गंभीर रूप से घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पुलिस ने डंपर वह स्कूटी को कब्जे में लिया
  • उप जिलाधिकारी ने पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

सहारनपुर/बेहट: गंदेवड़ चिलकाना मार्ग पर एक खनन वाहन ने स्कूटी को जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर भीड़ को हटाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया तथा मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।

ALSO READ:  ऋषिकेश: BBA के छात्र कुणाल वर्मा का शव मिला राम झूला घाट पर गंगा नदी में

मंगलवार को गंदेवड़ मार्ग पर ग्राम घघरोली व सलेमपुर गदा के बीच खनन से भरे एक डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राह चलते किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना बेहट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर भीड़ को हटाकर घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा मृतक व्यक्ति की पहचान कराई तो उसकी पहचान थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी रमजान पुत्र नान्नू के रूप में हुई तथा घायल युवक मृतक का पुत्र जुनैद हैं। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी दीपक कुमार व नायाब तहसीलदार संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे ओर मृतक युवक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्कूटी व डंपर को कब्जे में ले लिया है जबकि डंपर चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया हैं।

Related Articles

हिन्दी English