त्रिवेणी घाट पर “व्रतोत्सव पर्व दीपिका” पत्रिका का विमोचन जगतगुरु महामंडलेश्वर योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य जी महाराज एवं केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जी के हाथों से हुआ

त्रिवेणी घाट पर ब्राह्मण महासभा पंजी. ऋषिकेश ने संतों का किया स्वागत, किया मां गंगा का पूजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर वैदिक ब्राह्मण महासभा पंजी. ऋषिकेश  ने किया स्वागत 
  • शंकराचार्य माधवाश्रम समाधि संस्थान जनार्दन आश्रम दंडी वाडा माया कुंड द्वारा प्रकाशित  व्रतोत्सव पर्व दीपिका पत्रिका का विमोचन पूज्य  जगतगुरु महामंडलेश्वर योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य जी महाराज एवं केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जी के हाथों से हुआ 
  • जगतगुरु महामंडलेश्वर योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य जी महाराज का हुआ भव्य  स्वागत 
ऋषिकेश :  शनिवार को  नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर वैदिक ब्राह्मण महासभा पंजी. ऋषिकेश उत्तराखंड के द्वारा आरती स्थल त्रिवेणी घाट पर  नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर दीपदान कर सिदार्थी नाम नवसंवत्सर (२०८२)  का स्वागत किया गया.  शंकराचार्य माधवाश्रम समाधि संस्थान जनार्दन आश्रम दंडी वाडा माया कुंड द्वारा प्रकाशित  व्रतोत्सव पर्व दीपिका पत्रिका का विमोचन पूज्य  जगतगुरु महामंडलेश्वर योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम दास देवाचार्य जी महाराज एवं केशव स्वरूप ब्रह्मचारी जी के हाथों से किया गया.  वैदिक ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पूज्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातनी नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है. इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना आरंभ की थी. आज के दिन को नव संवत्सर के नाम से जाना जाता है. साथ ही चैत्र वासंतिक नवरात्र भी इसी दिन आरंभ होते हैं. उन्होंने समस्त देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलबेला पर शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष जगमोहन मिश्रा. महामंत्री शिव प्रसाद सेमवाल. कोषाध्यक्ष सुरेश पंत.  शैलेंद्र मिश्रा,  एल पी पुरोहित, डॉ जनार्दन प्रसाद कैरवान, अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष  सुशीला सेमवाल,  गंगा सभा से  राहुल शर्मा, राम कृपाल गौतम ,नीतीश खंडूरी, अनादि चैतन्य महाराज, प्रमोद दास,  रामदास, महावीर दास  आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English